आपकी एक मुस्कुराहट

आपकी एक छोटी सी मुस्कान दुनिया बदल सकती हैं:

अगर आप एक टीचर हैं तो आप मुस्कुराते हुए क्लास में अंदर जाइये देखिये सारे बच्चों के चेहरों पर मुस्कान छा जाएगी।

आप एक डॉक्टर हैं आप मुस्कुराते हुए मरीज का इलाज कीजिए मरीज का आत्मविश्वास दोगुना हो जायेगा।

मुस्कुराते हुए शाम को घर में दाखिल होंगे तो देखना पूरे परिवार में
खुशियों का माहौल बन जायेगा।

आप एक बिजनसमैन हैं, आप खुश होकर अपने ऑफिस में दाखिल  होते हैं तो देखिये सारे कर्मचारियों के काम का प्रेशर कम हो जायेगा और माहौल खुशनुमा हो जायेगा।

आप दुकानदार हैं और मुस्कुराकर अपने ग्राहक का से बात करेंगे तो ग्राहक खुश होकर आपकी दुकान से ही सामान लेगा।

कभी सड़क पर चलते हुए अनजान आदमी को भी  देखकर मुस्कुरा दीजिए देखिएगा उसके पसीने से लथपथ चेहरे पर भी मुस्कान आ जाएगी।

*प्यारे नबी ए करीम सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम* का फरमान है:
मुस्कुराना भी सदक़ा है। जब भी किसी से मिलो सबसे पहले चेहरे पर मुस्कान के साथ उसकी तरफ देखो, फिर सलाम करो और फिर मुसाफाह करो।

मुस्कुराइए क्योंकि
अल्लाह
ने मुस्कुराने की नेमत सारी दुनिया में जितने जानदार हैं उनमें से सिर्फ इंसानों को ही दी है। मुस्कुराहट के साथ अपने इंसान होने का सबूत दीजिये।
मुस्कुराइए, क्यूंकि मुस्कुराने से आपका कुछ खर्च नहीं होता ये तो आपकी खुशहाली की निशानी है।
मुस्कुराइए, क्यूंकि आपकी मुस्कराहट कई चेहरों पर मुस्कान
ला सकती है
मुस्कुराइए, क्यूंकि ये जिंदगी आपको दोबारा
नहीं मिलेगी

No comments:

Post a Comment